ਹੋਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

गुरदासपुर के विधायक पाहड़ा ने विकास कार्यों का किया उद्घाटन

गुरदासपुर के विधायक पाहड़ा ने विकास कार्यों का किया उद्घाटन
  • PublishedNovember 9, 2020

गुरदासपुर, 9 नवंबर। हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा ने गांव खोखर में इंटरलॉक टाइलों से बनी गलियों नालियों का उद्घाटन किया। इसके बाद विधायक द्वारा गांव अमीरुर में नए बनाए सीवरेज का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर जिला यूथ प्रधान व मिल्क प्लांट गुरदासपुर के चेयरमैन एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा विशेष तौर पर शामिल हुए।विधायक पाहड़ा ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा राज्य में ग्रामीण क्षेत्रों को डिवेलप किया जा रहा है। हलका गुरदासपुर में विकास कार्य युद्घ स्तर पर किए जा रहे हैं। इसी कड़ी के तहत उनकी ओर से मुकम्मल विकास कार्यों का उद्घाटन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गांव खोखर में गलियों नालियों व अमीपुर में सीवरेज का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में पंजाब के सभी विधानसभा हलकों को डिवेलप किया जा रहा है। इस मौके पर बीडीईओ सुखजिंदर सिंह, जेई अमरजीत सिंह, मनदीप कौर, जतिंदर सिंह,रुपिंदर सिंह,परमजीत सिंह, दविंदर सिंह, ज्ञान सिंह,जतिंदर पाल सिंह,कुलदीप सिंह, सूबा सिंह,पलविंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire